खेसारी लाल यादव का दर्दभरा गाना, 'ना जीयब तहरा बिना', बेवफाई की कहानी करता है बयां

 खेसारी लाल यादव का दर्दभरा गाना, 'ना जीयब तहरा बिना', बेवफाई की कहानी...

आज भी पसंद किया जाता है गाना
नई दिल्ली. भोजपुरी इडंस्ट्री में भी कई ऐसे स्टार हैं,जिन्होंने अपने काम से अपनी अलग जगह बनाई है. खेसारी लाल यादव भी उन्हीं में से एक हैं.भोजपुरी म्यूजिक में जब भी टूटे दिल की बात होती है, तो दर्द और भावनाओं से भरे गाने सीधे दिल को छू जाते हैं. ऐसा ही एक गाना खेसारी लाल यादव का है.

खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है. वह भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना पहचाना स्टार हैं. उनके कई गाने तो आज भी लोगों के जहन में बसे हैं. गाना ‘ना जीयब तहरा बिना’ में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव छा गए थे.
पॉपुलर कॉमेडियन, फिल्मी हीरो से कम नहीं स्टारडम, करण जौहर की फिल्म के लिए दे डाली बड़ी कुर्बानी

गाने में दिखी थी मोहब्बत की झलकियां

इस गाने में प्यार, धोखा और जुदाई का दर्द साफ नजर आता है. गाने की कहानी एक ऐसे आशिक की है जिसे प्यार में बेवफाई मिलती है. खेसारी ने इस गाने में सिर्फ आवाज ही नहीं दी, बल्कि इसमें एक ऐसे प्रेमी का किरदार भी निभाया है जिसकी प्रेमिका किसी और से शादी कर लेती है. सबसे भावुक पल तब आता है जब खेसारी खुद अपनी प्रेमिका की शादी में बाराती बनकर शामिल होते हैं. उनका चेहरा मुस्कुरा रहा होता है लेकिन अंदर ही अंदर वह पूरी तरह से टूट जाते हैं. गाने में उनकी पुरानी यादें, साथ बिताए लम्हे और मोहब्बत की झलकियां भी दिखाई गई हैं, जो गाने को और ज्यादा इमोशनल बना देती हैं.

आर्य शर्मा का छा गया म्यूजिक

गाने के बोल लिखे हैं कृष्णा बेदर्दी ने और आर्य शर्मा ने इसका म्यूजिक दिया है .यह गाना खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है.गाने का डायरेक्शन किया है लक्की विश्वकर्मा ने. म्यूजिक वीडियो का निर्माण हुआ है कृष्णा अमृत फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले. कैमरा और सिनेमैटोग्राफी संभाली है योगेश सिंह ने, और एडिटिंग की है आनंद कुमार संतु ने.
बता दें कि कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी भी लक्की विश्वकर्मा ने निभाई है, जिसमें सहायक कोरियोग्राफर सुरेश और शिवा का भी योगदान रहा.’ना जीयब तहरा बिना’ एक ऐसा गाना है जो हर उस दिल की कहानी कहता है जिसे प्यार में धोखा मिला हो. ये गाना रिलीज के बाद से ही दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है और लोगों की भावनाओं को छू रहा है.
Previous Post Next Post