देशभर के शिक्षा बोर्ड में असेसमेंट मैथड को एक लेवल पर लाना चाहता है शिक्षा मंत्रालय, 2 जुलाई को होगी बैठक

 

2 जुलाई को देश भर के शिक्षा बोर्ड की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में विभिन्न शिक्षा बोर्ड के असेसमेंट के तरीकों पर चर्चा होगी। साथ ही सीबीएसई के दो बोर्ड के पैटर्न पर भी प्रेजेंटेशन होगा।

cbse assesment 2025
बोर्ड असेसमेंट न्यूज 2025, (सांकेतिक फोटो- Gemini AI)
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 2 जुलाई को देश के सभी 66 शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। कुछ वर्षों पहले तक देश के विभिन्न शिक्षा बोर्ड के करिकुलम में काफी अंतर था, जिसका असर छात्रों के रिजल्ट में अंतर के रूप में देखने को मिली, यह बात मंत्रालय के बोर्ड रिजल्ट विश्लेषण में भी सामने आई। उसके बाद शिक्षा मंत्रालय ने अलग- अलग बोर्ड के करिकुलम को एक समान स्तर पर लाने का मिशन शुरू किया, जिसमें कुछ हद तक कामयाबी भी मिली है।

शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग में सचिव संजय कुमार का कहना है कि दो जुलाई को होने वाली बैठक में देश के विभिन्न शिक्षा बोर्ड में अपनाए जाने वाले असेसमेंट के तरीकों पर चर्चा होगी, करिकुलम के साथ- साथ असेसमेंट के तरीकों में भी काफी अंतर देखा गया है। उनका कहना है कि हर बोर्ड के छात्रों को कॉमन प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए असेसमेंट के तरीकों में भी समानता जरूरी है। कक्षा 10 और 12 के लिए अलग-अलग बोर्ड वाले राज्यों में देखी गई असमानताओं को देखते केंद्र ने ऐसे सात राज्यों को कॉमन एग्जामिनेशन बोर्ड स्ट्रक्चर अपनाने की सलाह दी है।

एक शैक्षणिक सत्र में दो बार बोर्ड एग्जाम

शिक्षा सचिव संजय कुमार का कहना है कि CBSE ने एक शैक्षणिक सत्र में दो बार बोर्ड एग्जाम की योजना को मंजूरी दे दी है। सीबीएसई में यह योजना दसवीं क्लास में 2026 एग्जाम से लागू हो रही है, जिसके बारे में दूसरे शिक्षा बोर्ड को भी बताया जाएगा। अगर दूसरे शिक्षा बोर्ड भी दो बार बोर्ड एग्जाम की योजना को लागू करना चाहते हैं तो उसके बारे में शिक्षा मंत्रालय की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा। सीबीएसई ने जो पैटर्न अपनाया है, उसकी प्रेजेंटेशन भी शिक्षा बोर्ड्स को दी जाएगी। सीबीएसई ने पहली परीक्षा फरवरी के मध्य से शुरू करने का फैसला किया है और मई के महीने में दूसरी परीक्षा होगी।

स्किल कोर्सेज भी है बैठक का प्रमुख अजेंडा

सभी शिक्षा बोर्ड की होने वाली उच्च स्तरीय बैठक में स्किल कोर्सेज भी एक प्रमुख अजेंडा है। सभी शिक्षा बोर्ड को नैशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (NCVET) में रजिस्टर्ड होने के लिए कहा जाएगा ताकि छात्रों को स्किल कोर्सेज का विकल्प चुनने का मौका मिले। अभी कम शिक्षा बोर्ड एनसीवीईटी के साथ जुड़े हैं। जब वे रजिस्टर्ड हो जाएंगे तो स्कि
Previous Post Next Post