काशी तक दौड़ेगी वंदे भारत, मेरठ के लिए ये पहली सीधी ट्रेन, रामनगरी के रास्ते बनाया गया रूट


काशी तक दौड़ेगी वंदे भारत, मेरठ के लिए ये पहली सीधी ट्रेन, ऐसे बनाया गया रूट
दे भारत एक्सप्रेस (फाइल फोटो)
Meerut Lucknow Vande Bharat Timing/वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी वालों के लिए एक और गुड न्यूज है. देश की सबसे स्पेशल वंदे भारत की एक और सौगात काशी के लोगों को देने का फैसला किया गया है. अब मेरठ-लखनऊ वंदे भारत वाराणसी कैंट तक जाएगी. इसके लिए अयोध्या के रास्ते रूट बनाया गया है. इस ट्रेन का ज्यादा इंतजार भी नहीं करना होगा. ये अगले महीने 28 अगस्त से वाराणसी तक दौड़ने लगेगी. ये वाराणसी से मेरठ के लिए सीधी सेवा की पहली ट्रेन है. अभी तक काशी से मेरठ के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं थी.

अब तक क्या होता रहा?
अभी तक वाराणसी कैंट से पांच वंदे भारत और बनारस स्टेशन से आगरा के लिए एक वंदे भारत दौड़ती है. मेरठ के लिए यह सातवीं वंदे भारत है. वाराणसी से रांची, देवघर और पटना के लिए एक-एक. नई दिल्ली रूट पर दो वंदे भारत चलती है. मेरठ के लिए सीधी रेल सेवा नहीं होने के कारण वाराणसी के लोगों को पहले प्रयागराज जाना पड़ता है. कई लोग गाजियाबाद में उतरकर बस से मेरठ जाते रहे हैं.
AC बस में सफर कर रहे थे 14 यात्री, दिल्ली से जा रहे थे बनारस, तभी अचानक लग गई आग, फिर ऐसे बचाई जान

कितने बजे, कहां पहुंचेगी?
रेलवे के मुताबिक, ट्रेन संख्या 22489/22490 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का समय और रूट तय कर दिया गया है. मेरठ-वाराणसी के सफर में 11.55 घंटे लगेंगे. लखनऊ के रास्ते यह ट्रेन अयोध्या और वाराणसी कैंट तक दौड़ेगी. ये ट्रेन मेरठ सिटी से सुबह 6.35 बजे खुलेगी और 8.40 बजे मुरादाबाद, 10.11 बजे बरेली, दोपहर 1.55 बजे लखनऊ और 3.55 बजे अयोध्या पहुंचा देगी. शाम 6.25 बजे इसे वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचना है. वापसी में सुबह 9.10 बजे वाराणसी कैंट से रवाना होगी. 11.40 बजे अयोध्या, दोपहर 1.30 बजे लखनऊ, शाम 5.15 बजे बरेली, 6.50 बजे मुरादाबाद और रात 9.05 बजे मेरठ पहुंचेगी.
Previous Post Next Post