
आमिर खान ने इंटरव्यू में बताया कि रीना से शादी करने के बाद उनके ससुर जी को दिल का दौरा बड़ा और परिवार के लोगों ने रीना से सारे रिश्ते खत्म कर लिए थे। एक्टर ने बताया कि उन्होंने स्पेशल मैरिज एक्ट के बारे में पढ़ा था, जिससे उन्हें कानून से जुड़ी चीजों के बारे में पता हो। एक्टर ने बताया कि जब शादी का फैसला किया था तो वह 21 के भी नहीं थे। लेकिन जब 21 साल के पूरे हुए ते 18 अप्रैल, 1986 को शादी कर ली थी। उनकी शादी के गवाह दोस्त सत्याउनकी पत्नी स्वाति और चचेरे भाई आनंद बने थे।
आमिर खान की कोर्ट मैरिज पर घरवालों का रिएक्शन
आमिर खान ने बताया कि शादी के बाद वह दोनों अपने-अपने घर चले गए थे। ये बात कुछ दिनों तक सीक्रेट रही लेकिन फिर रीना ने अपनी बहन अनु को बता दिया और वह हैरान रह गईं। फिर उनके पेरेंट्स को भी पता चल गया तो एक्टर ने भी अपने माता-पिता को बताने का फैसला किया। परिवार के सभी लोगों को उन्होंने इकट्ठा कर लिया। जब बताया तो पहले घरवालों को लगा कि अभी शादी नहीं हुई है। वो गर्लफ्रेंड है। मगर जब पता चला तो घर की सभी औरतें रोने लगी थीं। लेकिन पापा ने उन्हें गले लगा लिया और कहा, 'अब तुम दोनों शादीशुदा हो, अब तुम्हें क्या परेशानी है?' एक्टर ने रीना के माता-पिता का जिक्र किया, जो 30 मिनट में चेन्नई से आ रहे थे।रीना से घरवालों ने रिश्ता तोड़ लिया
आमिर खान के घरवालों ने रीना के घरवालों को मनाने का तय किया लेकिन रीना की मां ने बेटीjrvको ही घर आने से मना कर दिया था। कहा था, 'तुम यहां मत आओ। हम तुमसे नहीं मिलना चाहते हैं। इससे रीना टूट गई थी।' हालांकि एक्टर ने ये भी खुलासा किया कि 4 महीने बाद रीना की मां ने बेटी को मिलने के लिए बुलाया था, तब पिता घर पर नहीं थे।
Tags
Entertainment