Monday Box Office: 11वें दिन चोट खाकर भी 'सितारे जमीन पर' ने सबको पछाड़ा, 'हाउसफुल 5' अब बेहाल, सलमान को झटका

 

सोमवार को बॉक्‍स ऑफिस पर एक बार फिर 'सितारे जमीन पर' का दबदबा रहा है। हालांकि, वीकेंड के बाद फिल्‍म की कमाई को तगड़ा नुकसान पहुंचा है, लेकिन यह फ‍िर भी 'मां', 'F1' जैसी नई रिलीज से लेकर 'हाउसफुल 5' पर भारी है।

Sitaare Zameen Par-Housefull5
मंडे बॉक्‍स ऑफिस: 'स‍ितारे जमीन पर' का जलवा जारी, 'हाउसफुल 5' अब ठंडे बस्‍ते में
आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' को 11वें दिन तगड़ा झटका लगा है। हालांकि, अपने दूसरे सोमवार को भी इसने बाकी किसी भी फिल्‍म के मुकाबले हिंदी में सबसे अध‍िक कमाई की है। जबकि 'हाउसफुल 5' का बंटाधार हो चुका है। 25वें दिन इस फिल्‍म की कमाई 25 लाख रुपये से भी कम रही हैं। वैसे, यह 'छावा' के बाद 2025 की दूसरी सबसे अध‍िक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्‍म बन चुकी है। वीकेंड के बाद वीकडेज में यह गिरावट थोड़ी स्‍वभाविक भी है। खासकर, काजोल की 'मां', लक्ष्‍मी मांचू की 'कनप्‍पा', ब्रैड पिट की 'F1' और धनुष-नागार्जुन की 'कुबेर' के कारण दर्शकों के पास सिनेमाघरों में कई विकल्‍प हैं।

आरएस प्रसन्‍ना के डायरेक्‍शन में बनी स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा 'सितारे जमीन पर' ने सोमवार को सबसे अध‍िक दर्शकों को आकर्षित किया है। दुर्भाग्य से, दूसरे सोमवार को इसकी कमाई में अप्रत्याशित गिरावट आई है। दूसरी ओर, तरुण मनसुखानी के डायरेक्‍शन में बनी 'हाउसफुल 5' का बोरिया-बिस्‍तर अब पैक होने वाला है। कोविड के बाद यह अक्षय कुमार की सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्‍म है। इस फिल्‍म को बॉक्‍स ऑफिस पर सबसे ज्यादा नुकसान 'सितारे जमीन पर' की रिलीज से हुआ है।
Maa-F1
Previous Post Next Post